ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान में मौसम के साथ चुनावी पारा भी चढ़ा हुआ है। राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। इसी बीच राजस्थान के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और गुजरात के पार्टी प्रभारी डॉ. रघु शर्मा पर पार्टी छोड़ चुके हार्दिक पटेल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। हार्दिक ने कहा कि रघु शर्मा ने पार्टी के बैठकों में कहा था कि गहलोत और पायलट ने सबकुछ खराब कर दिया है। राजस्थान में कांग्रेस की 10-15 सीट भी नहीं आने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि रघु शर्मा अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों की बुराई करते थे। उन्होंने बताया कि जब चार-पांच लोग बैठते और गहलोत साहब के बारे में पूछते तो रघु शर्मा उनकी बुराई करते। ऐसा ही वो सचिन पायलट के लिए भी बोलते थे। उनका खुद का स्टैंड कभी साफ नहीं रहा।
हार्दिक ने यह भी कहा कि हमने उनसे पूछा कि 2018 से पहले लोकसभा उपचुनाव में तो पायलट ने आपकी मदद की थी, आप उनके साथ क्यों नहीं रहे? तब रघु शर्मा ने जवाब दिया था कि सचिन पायलट नौजवान है, उसका भविष्य है लेकिन उसने जल्दबाजी कर ली। वह सरकार गिराना चाहता था। अगर सचिन पायलट भी पार्टी छोड़कर चले जाए तो कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रघु शर्मा को जब गुजरात में इंचार्ज बनाया गया, तब उनके आने के बाद कई लोग पार्टी छोड़कर गए। जब वे प्रभारी बनकर आए थे तो सरकार बनाने के लिए नहीं आए थे। उनके मन में यही था कि कैसे भी करके गहलोत साहब के बराबर गुजरात में 70-75 सीटें लाकर रख दूं। जिससे राजस्थान में पोजिशन बना सकूं।
इधर हार्दिक पटेल के आरोपों पर रघु शर्मा ने पलटवार किया है। रघु शर्मा ने पटेल के बयान को बकवास करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह बेइमान आदमी है। वह पार्टी छोड़ने के बाद कुछ भी कह सकता है।