न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Mon, 30 May 2022 10:50 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राज्यसभा का चुनाव 10 जून को होना है। ऐसे में कांग्रेस ने रविवार को 10 उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें सबसे अधिक राजस्थान से तीन प्रत्याशियों का एलान किया गया है। उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अशोक गहलोत के सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा ने नाराजगी जताई है। लोढ़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता या कार्यकर्ता को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाने के क्या कारण हैं ?
विधायक लोढ़ा ने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान से राज्यसभा के लिए तीन उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनीक और प्रमोद तिवारी के नामों का एलान किया गया है लेकिन तीनों में से कोई राजस्थान से नहीं है। इससे पार्टी कार्यकर्ता को निराशा हाथ लगी है।
इसके साथ ही संयम लोढ़ा ने पार्टी आलाकमान से उम्मीदवारों की लिस्ट पर फिर से विचार कर राजस्थान से किसी एक नेता को राज्यसभा के लिए नामित करने का भी आग्रह किया है। लोढ़ा ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो इसका असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ता को समान अवसर मिलने चाहिए।
बता दें कि राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने वाले हैं। 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है। राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव होना है। इन चुनावों में कांग्रेस की दो सीटों पर और भाजपा की एक सीट पर स्थिति मजबूत है। चौथी सीट के लिए दोनों ही पार्टियों में कड़ी टक्कर होगी।