एएनआई, जोधपुर
Published by: Tanuja Yadav
Updated Mon, 05 Jul 2021 09:28 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के जोधपुर में रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जोधपुर के डांगियावास इलाके में एक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई और इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जोधपुर पूर्व के डीसीपी भुवन भूपेश यादव ने इस बात की जानकारी दी।
बता दें कि ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर हुई। बोलेरो में सात लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों ने अस्पताल जाते समय ही अपना दम तोड़ दिया। दरअसल, हाइवे निर्माणीधीन होने की वजह से एक और ट्रैफिक बंद था। ये हादसा इतना भयंकर था कि दो युवकों के सिर कटकर अलग हो गए।
इस हादसे में बोलेरो पूरी तरह से पिचक गई और युवक आंधे घंटे तक अंदर फंस रहे। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर एक घंटे देरी से एंबुलेंस पहुंची। इसके अलावा डांगियावास थानाधिकारी मय जाब्ता और एसीपी भी मौके पर पहुंचे। ऐसा बताया जा रहा है कि हाइवे पर निर्माण का काम चलने की वजह से कई जगह पर काम पूरा होने के बाद भी आठ से दस किमी तक एक साइड बंद कर रखी थी, इससे भी हादसे हो रहे थे।