न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Thu, 09 Jun 2022 08:22 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर गुरुवार सुबह भीषण हादसा हो गया। कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सरदारशहर से बीकानेर की तरफ एक कार आ रही थी। तभी सामने से अचानक एक ट्रक आ गई। तेज रफ्तार के कारण कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
दुर्घटना की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीकानेर रेफर किया गया। तीनों मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक सरदारशहर के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।