गुरुवार को जोधपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर कड़ा विरोध जताया। इसके अलावा जयपुर, अजमेर और सीकर में भी सैकड़ों युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। सीकर और अजमेर में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार विरोध कर रहे कुछ युवाओं को अजमेर पुलिस ने हिरासत में लिया और फिर बाद में छोड़ दिया। युवाओं के विरोध को देखते हुए सभी जिलों की पुलिस अलर्ट पर है।
आरएलपी कार्यकर्ताओं और सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने जयपुर कलेक्ट्रेट चौराहे पर जाम लगा दिया है। मौक पर पुलिस बल तैनात है और प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा जयपुर के चौमूं कस्बे में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया है। पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। जयपुर कलेक्ट्रेट चौराहे पर हो रहे विरोध में सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हुए हैं।
जोधपुर: अचानक से शुरू हुआ युवाओं का विरोध
शहर में विरोध प्रदर्शन की शुरुआत अचानक से हुई। गुरुवार सुबह रातानाड़ा में युवाओं की भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ देर बाद 200 से ज्यादा युवा नई सड़क पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद युवाओं की भीड़ कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां पुलिस के सामने युवाओं का प्रदर्शन जारी है।
सीकर: पुलिस ने किया लाठीचार्ज
केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में आरएलपी ने अपने कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं के साथ रैली निकाली। रैली में शामिल कुछ युवाओं ने हाथों में डंडे भी ले रखे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठियां लेकर खदेड़ दिया।
अजमेर: पुलिस से उलझ गए प्रदर्शनकारी
आरएलपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही जिला कलेक्टर अंशदीप को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। उधर, विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया और कुछ देर बाद छोड़ दिया।