राजस्थान के झालावाड़ में एक कंटेनर में कार को टक्कर मारी और फिर एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा जिले के एनएच-52 पर शनिवार शाम को असनावर के पास हुआ। हादसा इतना भयानक था कि कार चालक का सिर ही कट गया।
जानकारी के अनुसार हादसा अकोदिया-तेलिया खेड़ी गांव के बीच एनएच-52 हाईवे पर हुआ। अकलेरा की तरफ से आ रहे कंटेनर और झालावाड़ की तरह से जा रही कार में आमने-सामने से टकरा गई। तेज रफ्तार कंटेनर कार को पीछे की तरफ घसीटते हुए ले गया, जिससे कार के पीछे आ रहे तीन बाइक सवार युवक भी उसकी चपेट में आ गए। भीषण हादसे में कार सवार चार लोग और बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
मरने वालों में तीन स्टूडेंट
मरने वाले पांच मृतकों में तीन स्टूडेंट हैं। तीनों बीए लास्ट इयर की परीक्षा देने बाइक से झालावाड़ गए थे। वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। जिसमें तीनों की मौत हो गई। मृतक मनीष पुत्र रामकल्याण पारेता निवासी चाचोरनी, नितेश पुत्र रामलाल पारेता और सोनू पुत्र गिरधर पारेता चांदीपुर के रहने वाले थे। वहीं, हादसे में कार सवार दुर्गा सिंह पुत्र अर्जुन सिंह और बालाराम पुत्र मोना सेन की भी मौत हो गई। करण सिंह पुत्र कालू सिंह और कमलेश पुत्र मोहन लाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।