न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: उदित दीक्षित
Updated Tue, 14 Jun 2022 08:50 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
बूंदी जिले के इंद्रगढ़ में महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला के पति ने बच्चों के सामने ही उसका गला रेत दिया। इसके बाद कमरे का ताला लगा फरार हो गया। घर में बचे दो मासूम बच्चों ने मां की हत्या की सूचना परिजनों को सूचना दी और उन्होंने पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
थानाधिकारी हरीश भारती ने बताया, इंद्रगढ़ के चमनगंज गांव में बने खेत पर बने मकान में गीताराम अपनी पत्नी बाबूडी और दो बच्चों के साथ रहता था। मंगलवार सुबह किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। इससे गुस्साएं गीताराम ने आटा गूंथ रही पत्नी का धारदार हथियार से गला रेत दिया।
आरोपी ने बच्चों के सामने ही वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद कमरे का ताला लगाया और चाबी बाहर छोड़कर मौके से फरार हो गया। डरे- सहमे बच्चों ने मां की हत्या की सूचना परिजनों को दी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। थाना अधिकारी भारती ने बताया कि एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।