न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर
Published by: अंकिता विश्वकर्मा
Updated Fri, 24 Jun 2022 11:17 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
जैसलमेर के पोकरण में एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के मामले में एक पैराटीचर को निर्वस्त्र कर पीटने और बाल काटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव के करीब 15 युवकों ने पैरा शिक्षक के साथ मिलकर मारपीट की है। मारपीट की घटना से पूरे इलाके में सनसनी मची है। सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामले के खुलासा हुआ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी देवकिशन के अनुसार मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का बताया जा रहा है। पीड़ित पैराटीचर शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं। वह चांधन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि जिस गांव में पैराटीचर के साथ मारपीट की गई, पीड़ित का उसी गांव में रहने वाली एक महिला के घर आना जाना था। गांव के लोग काफी समय से शिक्षक पर नजर रख रहे थे। पिछले दिनों टीचर जब महिला से मिलकर लौट रहा था, उस दौरान करीब 15 युवकों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर दिया, साथ ही आरोपियों ने पीड़ित युवक के बाल काट दिए। इस दौरान पीड़ित रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। आरोपियों ने उसे सड़क किनारे पटक दिया, उसकी कार में जमकर तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।