न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sun, 19 Jun 2022 06:22 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का प्रदेश के कई जिलों में विरोध किया जा रहा है। राज्य की गहलोत सरकार ने योजना के विरोध में मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्ताव भी पारित कर दिया। वहीं योजना के विरोध में कांग्रेस ने आज रविवार को तिरंगा रैली भी निकाली। वहीं दूसरी तरफ योजना के समर्थन की भी खबरें सामने आ रही हैं।
कोटा जिले में अग्निपथ योजना के समर्थन में भाजपा युवा मोर्चा ने पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 5000 पोस्टकार्ड लिखेंगे। युवा मोर्चा ने विपक्षी दलों पर युवाओं को बरगलाने का आरोप लगाया है।
साथ ही कहा, देश के युवाओं के लिए बेरोजगारी जैसी भयंकर समस्या का समाधान लेकर आई मोदी सरकार को बिना कारण टारगेट किया जा रहा है। यह देश के युवाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। जिसे विपक्षी दलों द्वारा समस्या बनाकर पेश किया जा रहा है। इस अवसर पर कोटा शहर पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत विजय, गिर्राज गौतम, एल एन सिंह सहित युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।