न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sun, 19 Jun 2022 06:18 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के बाड़मेर में एसीबी की टीम ने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी जयप्रकाश गुप्ता बालोतरा जलदाय विभाग में तैनात है। रविवार को वह अपने बंगले पर एक लाख रुपये की रिश्वत दे रहा था। इस दौरान एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदार ने छह जून को एसीबी कार्यालय में आरोपी अधिशासी अभियंता के खिलाफ शिकायत दी थी। अपनी शिकायत में ठेकेदार ने बताया कि उसने जल जीवन मिशन के तहत काम किया था। उसका बिल पास कराने के नाम पर बालोतरा जलदाय विभाग में तैनात अधिशासी अभियंता जयप्रकाश गुप्ता ढाई प्रतिशत के हिसाब से कमीशन की मांग रहा है। यानि वह तीन लाख रुपये की घूस मांग रहा है।
एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराने के लिए ठेकेदार से आरोपी को दो लाख रुपये दिलवाए, जो उसने रख लिए। साथ ही एक लाख रुपये बाद में देने के कहा। इसके बाद टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। रविवार को एसीबी एएसपी रामनिवास सूंडा के नेतृत्व में टीम ने उसके बंगले पर कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी जयप्रकाश गुप्ता को एक लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।