न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Fri, 17 Jun 2022 11:31 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में सप्लाई बॉक्स में आग लग गई। जिससे अस्पताल के आईसीयू में बिजली गुल हो गई और मरीजों की जान पर बन आई। हालांकि, डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मी ने काफी जद्दोजहद के बाद मरीजों की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार सवाई मानसिंह अस्पताल के न्यू एडवांस आईसीयू 2 और 3 में बिजली गुल हो गई। आईसीयू में तकरीबन 30 मरीज गंभीर स्थिति में भर्ती थे। सप्लाई बॉक्स में आग लगने के कारण न्यू एडवांस आईसीयू 2 और 3 की बिजली गुल हो गई। आनन-फानन में डॉक्टरों ने मरीजों को पावर बैकअप होने के कारण अन्य तकनीकी से ऑक्सीजन दी। तकरीबन डेढ़ घंटे आईसीयू में बिजली गायब रही। पावर बैकअप के कारण मरीजों की जान बच गई। इस दौरान नर्सिंग कर्मचारियों और परिजनों ने एक्यूरेव-बाइपेप के जरिए मरीजों की जान बचाई गई।