ख़बर सुनें
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हुई पूछताछ का असर राजस्थान के जयपुर में भी दिखा। राहुल को ईडी दफ्तर बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय से लेकर ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च निकाला गया और कार्यालय के बाहर एक सभा का आयोजन किया।
इस सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पार्टी नेताओं पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा, संघर्ष के लिए जब सड़कों पर उतरना पड़ता है तो कुछ नेता अपने गनमैन लेकर आ जाते हैं। सब पद और अधिकारी मनमुताबिक लेना चाहते हैं, लेकिन संघर्ष का समय आने पर समर्थक लाने की बजाय गनमैन लेकर प्रदर्शनों में पहुंच जाते हैं। सत्ता में रहकर मलाई खा सकते हैं, लेकिन डंडे खाने से सबको डर लगता है।
डोटासरा बोले, कल हमें भी जब पकड़कर जेलों में ठूसा जाएगा, उस समय हमारे पक्ष में भी कोई नहीं बोलेगा, क्योंकि जब हमारे पार्टी प्रमुख पर हाथ उठाया तब भी हम नहीं बोले। ऐसे में अब यह संदेश जाना चाहिए कि राहुल गांधी पर कार्रवाई के बाद भाजपा और मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लगना चाहिए कि हम लोग जाग गए हैं और कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़कों पर आ गया है।
डोटासरा ने कहा, अब जेल भरनी पड़ेगी तो हम भरेंगे, डंडे खाने पड़े तो डंडे भी खाएंगे। जब सरकार में बैठकर हम मलाई खा सकते हैं तो क्या कांग्रेस के नेता के लिए डंडे नहीं खा सकते? डोटासरा ने कहा कि आरएसएस और भाजपा एक कोबरा सांप है जो डसता है तो आदमी बचता नहीं है।