न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Wed, 15 Jun 2022 08:38 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की किल्लत से लोग परेशान हैं। इसी बीच जयपुर के एचपीसीएल और बीपीसीएल पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके हैं। जिसके बाद आईओसीएल पेट्रोल पंपों पर भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार देर रात भीड़ उमड़ने के कारण पंपों पर हालात बिगड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थित संभाली।
पेट्रोल और डीजल की किल्लत के बीच लोग वाहनों में तेल डलवाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कुछ पेट्रोल पंपों के ड्राई होने के स्थित सामने आ रही थी। इसी बीच मंगलवार दोपहर जयपुर के एचपीसीएल और बीपीसीएल पंपों पर भी पेट्रोल और डीजल खत्म होने लगा और शाम होते-होते शहर के अधिकतर पंप ड्राई हो गए। ऐसे में देर रात आईओसीएल के पेट्रोल पंपों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
राजधानी के रामगढ़ मोड़, शास्त्री नगर, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, प्रताप नगर और विद्याधर नगर के कुछ इलाकों में पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ उमड़ी। जिसके बाद सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। ऐसे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और पेट्रोल पंप पर पुलिस की मौजूदगी में पेट्रोल दिया गया। हालांकि, पेट्रोल की किल्लत को देखते हुए 100 रुपये से अधिक का पेट्रोल गाड़ियों में नहीं भरा जा रहा है।
राजस्थान में 7000 पेट्रोल पंप- राजस्थान की बात करें तो करीब 7000 पेट्रोल पंप प्रदेश भर में है। इनमें से तकरीबन 2 से 3 हजार पेट्रोल पंप बीपीसीएल और एचपीसीएल कंपनी के हैं। जहां से हर दिन पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति की जाती है। लेकिन पिछले कुछ समय से एचपीसीएल और बीपीसीएल कंपनी की ओर से पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति को रोक दिया गया है। जिसके कारण प्रदेशभर में पेट्रोल और डीजल की किल्लत हो गई है।