न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Wed, 22 Jun 2022 03:13 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
अजमेर के मसूदा में एक 60 साल की बुजुर्ग महिला को डायन बताकर जलाने का मामला सामने आया है। इस दौरान महिला ने झोपड़ी से बाहर भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे वापस अंदर धकेल किया। किसी तरह झोपड़े से बाहर निकली महिला ने भागकर अपनी जान बचाई।
पीड़ित महिला ने बताया कि मंगलवार सुबह मसूदा थाना क्षेत्र के नासुन गांव में अपनी झोपड़ी में काम कर रही थी। इस दौरान गांव के रहने वाले कुछ लोग वहां पहुंचे और उससे मारपीट की और उसे डायन बताकर उसकी झोपड़ी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जब महिला बाहर निकली तो नासूर निवासी मोहनलाल, दुर्गा और पवन ने उसे पकड़ लिया। आग में धकेलने का प्रयास किया।
पीड़ित महिला ने मसूदा थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बताया कि वह एक झोपड़ी में रहती थी। कुछ चंद लोग आए दिन उससे झगड़ा और मारपीट करते हैं और डायन कहकर प्रताड़ित करते हैं। आज लोगों ने झोपड़ी में आग लगा दी। हाथापाई में आरोपियों ने पीड़ित महिला के साथ लकड़ियों से वार किया और उसके दांत तोड़ दिए। पीड़ित महिला ने पूर्व सरपंच के पास जाकर आपबीती बताई, जिस पर पूर्व सरपंच छोटू लाल ने मसूदा थाना पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं मसूदा थाना अधिकारी दिनेश जीवनानी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि डायन बताकर झोपड़ी में लगाने का ऐसा कोई मामला नहीं है। मामला सरकारी जमीन पर कब्जा करने से जुड़ा हुआ है। मामले में महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।