न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डूंगरपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sun, 19 Jun 2022 05:03 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के डूंगरपुर में एक भाजपा सांसद की कार ऑटो से टकरा गई। हादसे में ऑटो चालक और एक महिला यात्री घायल हो गई। सड़क हादसे के बाद सांसद का ड्राइवर इनोवा कार सागवाड़ा थाने में खड़ी कर चला गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सांसद की इनोवा कार और ऑटो के बीच भीलूड़ा-जेठाना मार्ग पर टक्कर हो गई। हादसे के दौरान सांसद कनकमल कटारा कार में ही मौजूद थे। उनका ड्राइवर कार चला रहा था। हादसे में ऑटो चालक मुकेश डामोर और उसमें सवार एक महिला हो गईं।
मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया। मुकेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सांसद के ड्राइवर ने थाने में केस दर्ज कराया है।