न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Tue, 21 Jun 2022 06:44 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के उदयपुर में तीन बच्चों की मां के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना रविवार देर शाम सवीना थाना इलाके की बताई जा रही है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ऑटो चालक सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि रविवार देर शाम वह रेती स्टैंड के बाजार से जरूरत का सामान लेकर घर आ रही थी। स्टैंड से कुछ दूर एक युवक ऑटो लेकर आया। उसने ऑटो चालक से सवीना जाने के लिए पूछा, तो उसने हां कर दिया। इस दौरान ऑटो में दो सवारियां पहले से बैठी थी।
वह दोनों गिरिजा व्यास पेट्रोल पंप के पास उतर गईं। इसके बाद आरोपी चालक उसे एक शराब ठेके के पास ले गया और कॉल कर दोस्त को भी बुला लिया। दोनों ने पीड़िता को बंधक बनाकर सुनसान झाड़ियों में ले गए और उसके साथ रेप किया। इस दौरान आरोपियों उसे जबरन शराब भी पिलाई।
इसके बाद आरोपी ऑटो चालक ने अपने दो अन्य दोस्तों को भी कॉल कर बुलाया। चारों ने उसके साथ गैंगरेप किया। बाद में उसे छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता जैसे-तैसे थाने पहुंची और केस दर्ज कराया।