न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Mon, 20 Jun 2022 09:29 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
देश में बेस्ट सोलो फीमेल ट्रैवल डेस्टिनेशन में राजस्थान के उदयपुर को तीसरा स्थान मिला है। ये तमगा टूर एंड ट्रैवल कंपनी ट्रैवल ट्राइंगल ने दिया है। देश के 16 सुरक्षित शहरों की इस सूची में राजस्थान से उदयपुर एकमात्र शहर है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार साल 2022 के लिए जारी इस सूची में अकेले घूमने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए हर लिहाज से सबसे सुरक्षित सूची बनाई गई। जिसमें उत्तराखंड में ऋषिकेश और नैनीताल ही उदयपुर से आगे हैं। बता दें कि उदयपुर को इसी साल सात जून को दुनिया के 11 अनूठे वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल किया गया था। इस सूची में भारत से सिर्फ लेकसिटी उदयपुर को जगह मिली थी। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना कहती हैं कि दुनियाभर में लाखों युवतियां और महिलाएं अकेले घूमना पसंद करती हैं।
उदयपुर में ब्लॉगर, जर्नलिज्म और रिसर्च वर्क करने वाली महिलाएं ज्यादा आती हैं। कई महिलाओं-युवतियों की विभाग में इन्क्वायरी भी आती है, जिसमें वे अपने ट्रैवल प्लान शेयर करती हैं। उदयपुर शांत और ट्रैवल फ्रेंडली शहर है, जहां होटल-रिसोर्ट, टूरिस्ट स्टे होम ही नहीं, सड़कें भी सुरक्षित हैं। बेशक सेफ उदयपुर टाइटल से उदयपुर को पर्यटन को बढ़ावा ही मिलेगा।