न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Tue, 21 Jun 2022 01:45 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के धौलपुर में जेवरात की मांग को लेकर पति से झगड़ा होने पर गुस्से में महिला ने अपनी ही तीन माह की बच्ची को दीवार पर पटक-पटककर मार डाला। पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
धौलपुर जिले की मनिया थाना क्षेत्र में यह 16 जून की घटना है। पुलिस ने चंचल नामक महिला को अपनी ही तीन माह की बच्ची की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। चंचल ने गुस्से में अपनी ही तीन माह की बेटी की दीवार पर फेंककर हत्या कर दी थी। महिला का अपने पति के साथ सोने के जेवरात की मांग को लेकर झगड़ा चल रहा था। इस झगड़े के कारण महिला गुस्से में आ गई थी।
मनिया थाना प्रभारी सुमन चौधरी ने बताया कि 17 जून को कृष्ण कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरी पत्नी चंचल दो तीन दिन से जेवरात की मांग को लेकर झगड़ा कर रही थी। काफी समझाने पर भी नहीं मानी और गुस्से में मासूम बेटी को दीवार पर फेंक दिया था। उसके सिर में चोट लगी और बच्ची की मौत हो गई। घायल बच्ची को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे 15 दिन की कस्टडी में भेजा है।