न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, चूरू
Published by: रोमा रागिनी
Updated Wed, 08 Jun 2022 02:55 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के रहने वाले एक युवक को प्रेम विवाह करने पर जान से मारने की धमकियां मिल रहीं। इससे परेशान होकर प्रेमी युगल ने एसपी ऑफिर पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवक ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से पत्नी के परिजन लगातार धमकियां दे रहे हैं। उसने खुद और पत्नी की जान को खतरा बताया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चूरू के वार्ड संख्या 19 निवासी सोहेल और पुणे निवासी युवती मिस्बाह चार से एक दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों की पहचान इंस्टाग्राम पर हुई। इसके बाद शुरू हुई दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को दी तो वह शादी के लिए तैयार नहीं हुए। परिवार वालों ने किसी भी हालत में शादी नहीं कराने की बात कह दी।
इसके बाद दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया और गाजियाबाद जाकर कोर्ट मैरिज कर ली। इस तरह शादी करने की बात पर दोनों के परिजन नाराज हो गए और युवती के परिजनों ने युवक को जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया। कुछ दिन धमकियों को नजरअंदाज करने के बाद भी हालात नहीं बदले। आखिरकार प्रेमी युगल एसपी ऑफिस पहुंचा और सुरक्षा की गुहार लगाई।