न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Thu, 23 Jun 2022 03:42 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
बीकानेर शहर के गंगाशहर थाना इलाके में दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाल पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह से मिली जानकारी के अनुसार चौरड़िया चौक स्थित इंद्रचंद छल्लाणी के घर की पानी की टंकी साफ करने दो मजदूर आए थे। प्रथमदृष्टया टंकी के अंदर करंट लगने से दोनों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान चौधरी कॉलोनी जगदीश बिश्नोई और रामेश्वरलाल नायक के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों मजदूरों के शव को अपने कब्जे में लेकर शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां उनके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही हैं।