न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Fri, 10 Jun 2022 05:12 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के जयपुर में तीन साल की बच्चे के सामने मां से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को एक महीने से तलाश कर रही थी और वह अपने अलग-अलग ठिकानों पर फरारी काट रहा था। गुरुवार देर रात जालूपुरा थाना पुलिस ने आरोपी रवि कुमार उर्फ राकेश कुमार (24) निवासी हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अजमेर की रहने वाली 28 साल की महिला ने 11 मई को जालूपुरा थाने में एक केस दर्ज कराया था। रिपोर्ट में उसने बताया कि वह पति और तीन साल के बेटे के साथ बजाज नगर में रहती है। भादरा हनुमानगढ़ के रहने वाले राकेश से उसकी पहचान फेसबुक पर हुई थी। बाद में दोनों में दोस्ती हो गई और फिर एक-दूसरे के मोबाइल नंबर भी ले लिए। इसके बाद से दोनों कॉल पर बात करने लगे।
पिछले साल फरवरी में आरोपी राकेश ने उसे एक होटल में मिलने बुलाया। वह अपने तीन साल के बेटे के साथ उससे मिलने पहुंची। होटल के कमरे में आरोपी ने उसे नशीला पेय पदार्थ पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इस दौरान आरोपी राकेश ने बेटे के सामने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील फोटो लेकर वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद से वह डरा-धमकाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि राकेश उसके दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने को लेकर उस पर दबाव बना रहा था। आखिर में तंग आकर वह थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
केस दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। गुरुवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया।