न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Thu, 16 Jun 2022 02:14 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में एक 17 साल के लड़के से कुकर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग के साथ एक हाफिज ने घिनौनी करतूत की। वारदात को लेकर पीड़ित के पिता ने सुभाष चौक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
सुभाष चौक थानाधिकारी जयप्रकाश पूनिया ने बताया कि घटना रमजान महीने की है। इलाके में स्थित एक मस्जिद में नाबालिग दीनी तालीम के लिए जाता था। एक दिन मौका पाकर हाफिज ने उसके साथ कुकर्म किया। इसके बाद हाफिज सरफराज लगातार किशोर को ब्लैकमेल कर कभी मस्जिद तो कभी अपने घर ले जाकर कुकर्म करता रहा। आरोपी ने किसी को बताने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी।
हाफिज की ज्यादती से तंग आककर पीड़ित ने मंगलवार को अपने परिजनों को सारी बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी हाफिज के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार चल रहे आरोपी की तलाश करना शुरू किया है।