न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, चूरू
Published by: रोमा रागिनी
Updated Sun, 26 Jun 2022 10:34 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
चूरू के एक गांव में बेरहमी मां ने पति से पैसे मांगने के लिए अपनी ढाई महीने की बच्ची को उल्टा लटका दिया। महिला ने बच्ची को उल्टा लटकाकर वीडियो बनाया और पति को भेजकर पैसे मांगे। आरोप है कि पैसे नहीं देने पर उसने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी।
सदर थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि गाजसर निवासी प्रकाश नाथ (22) ने शुक्रवार शाम को रिपोर्ट दी। जिसमें उसने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी लाडनूं निवासी कृष्णा (20) के साथ हुई थी । करीब चार महीने पहले कृष्णा के पिता हमारे घर आए । उन्होंने कहा कि कृष्णा गर्भवती है और उसमें ब्लड बहुत कम है। आप इसके बच्चे का गर्भपात करवा दें।
प्रकाश नाथ ने बताया कि मैंने कृष्णा को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया और चार यूनिट ब्लड चढ़वाया। कृष्णा के पिता ने उसकी छोटी बेटी की शादी मेरे छोटे से भाई करवाने के लिए कहा और बदले में 50 हजार रुपए मांगे, जिस पर मेरे पिता ने कृष्णा के पिता को 50 हजार रुपए दे दिए। इस दौरान कृष्णा ने बेटी मोनिका को जन्म दिया। इसके कुछ दिन बाद मेरे ससुर बच्ची और पत्नी को अपने घर ले गए।
उसने आरोप लगाया कि अब पत्नी के पिता और पत्नी एक लाख रुपये मांग रहे हैं। पत्नी कृष्णा ने मोबाइल पर वीडियो भेजा है, जिसमें ढाई माह की मेरी मासूम बेटी मोनिका को उल्टा लटकाए हुए है। उसने कहा कि तुम एक लाख रुपए लाकर दो वरना तेरी बेटी को जान से मार दूंगी। वहीं, कृष्णा ने मेरे पिता का पुतला बनाकर उसको शराब पिला रही है। उसका भी वीडियो बनाकर भेजा है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।