न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Fri, 17 Jun 2022 10:23 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर सीबीआई ने छापा मारा। इससे पहले अग्रसेन गहलोत के घर ईडी का छापा पड़ा था।
जोधपुर के मंडोर स्थित अग्रसेन गहलोत के घर पर सीबीआई की कार्रवाई चल रही है। सीबीआई की इस कार्रवाई को राहुल गांधी के लिए अशोक गहलोत द्वारा दिल्ली में किए जा रहे प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है।
अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि 2007 से 2009 के बीच फर्टिलाइजर बनाने के लिए जरूरी पोटाश किसानों में बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदी गई। इस प्रोडक्ट को निजी कंपनियों को बेचकर मुनाफा कमाया गया। इस मामले की जांच ईडी में लंबित चल रही है।