न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Thu, 09 Jun 2022 07:21 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राज्यसभा चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने रिटायर्ड आईएएस राममोहन मिश्रा को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। ऑब्जर्वर चुनाव की सभी गतिविधियों की रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को सौंपेगा।
राज्यसभा चुनाव 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार के मैदान में आने से चुनाव रोचक बन गया है। वहीं चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग की संभावनाएं भी लगातार बनी हुई है। निर्वाचन विभाग ने राज्यसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नामों का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीईओ प्रवीण गुप्ता ने निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 के नियम 11 के उपनियम (2) के अनुसरण में उम्मीदवारों की सूची का गजट नोटिफिकेशन जारी किया। गजट नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम तिवाड़ी, कांग्रेस के प्रमोद कुमार, मुकुल बालकृष्ण वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला और निर्दलीय सुभाष चंद्रा को इसमें सूचीबद्ध किया है।
मुख्य निवार्चन अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में चार राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान के एक घंटे बाद मतगणना होगी। चुनाव प्रक्रिया 13 जून को संपन्न होगी। बता दें कि प्रदेश में राज्यसभा की चार सीटें 4 जुलाई 2022 को रिक्त हो रही हैं।