न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Wed, 22 Jun 2022 07:46 AM IST
सार
राजस्थान सरकार पुलिसकर्मियों के बच्चों और उनकी पत्नी को सभी कॉलेज में आरक्षण देगी। इस योजना का लाभ रिटायर पुलिस कर्मियों को भी मिलेगा।

राजस्थान पुलिस
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान की सभी सरकारी, निजी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के बच्चों, पत्नी और विधवा को सेना और अर्धसैनिक बलों के कार्मिकों की तरह ही सीटें आरक्षित की गई है। रिटायर हो गए पुलिसकर्मियों के लिए भी यह लागू है।
पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया कि नवंबर 2021 में सेना और अर्धसैनिक बलों के कार्मिकों की तरह पुलिसकर्मियों के बच्चों और पत्नी के लिए राज्य के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य सरकार से पत्र व्यवहार किया गया था।
डीजीपी लाठर ने बताया कि मंगलवार को कॉलेज शिक्षा राजस्थान विभाग द्वारा अकादमिक सत्र 2022- 23 के लिए जारी प्रवेश नीति में भारतीय सेना और केंद्रीय सशस्त्र बलों के कार्मिकों व पूर्व कार्मिकों को प्रवेश के लिए तीन फीसदी स्थान में अब राजस्थान पुलिस के कार्मिकों और पूर्व कार्मिकों के बच्चों और पत्नी को सम्मिलित कर लिया गया है।