न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Thu, 16 Jun 2022 09:39 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
वल्लभनगर की विधायक प्रीति शक्तावत कोरोना संक्रमित हो गई हैं। प्रीति शक्तावत की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। विधायक ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।
वल्लभनगर विधायक ने अपने ट्वीट में लिखा कि वे पिछले चार-पांच दिन से वे अस्वस्थ महसूस कर रहीं थी। इसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टर्स का कहना है कि शक्तावत को माइल्ड लक्षण हैं और वो घर पर ही आराम कर रही हैं। प्रीति शक्तावत उदयपुर में बाड़ेबंदी में भी शामिल हुई थी। तब भी उनकी तबीयत खराब चल रही थी। इसी के चलते ज्यादातर समय प्रीति अपने कमरे में ही रह रही थी।
बता दें कि नौ जून तक प्रीति शक्तावत समेत सभी कांग्रेस विधायक उदयपुर में होटल ताज में बाड़ेबंदी में थे। इसके बाद 10 जून तक जयपुर में सभी विधायक एक साथ होटल लीला में बाड़ेबंदी में शामिल हुए। वहीं इसी दिन राज्यसभा के लिए वोटिंग में भी विधायक शामिल हुए थे। इसके अलावा शक्तावत दो दिन पहले राहुल गांधी को ईडी की पूछताछ में बुलाए जाने के विरोध में धरने में भी शामिल हुई थी। ऐसे में कांग्रेस विधायकों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। विधायक प्रीति शक्तावत ने उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने को कहा है।