न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हनुमानगढ़
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sat, 25 Jun 2022 10:07 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर को हनी ट्रैप में फंसाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। थाना हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने एक आरोपी महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी ने डीलर को मकान बेचने के बहाने घर बुलाकर अश्लील वीडियो बनाया और फिर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख रुपये की मांग की थी।
हनुमानगढ़ एसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में दलाली करने वाले एक व्यक्ति ने 16 जून को हनुमानगढ़ टाउन थाने में केस दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया कि तीन-चार दिन पहले एक महिला ने कॉल कर अपना प्लाट बेचने की बात कही। 16 जून को उसने मकान देखने के लिए आचार्य तुलसी विहार कॉलोनी के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर महिला उसे एक ढाणी में ले गई। जहां अचानक तीन आदमी आ गए और उसे पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया।
कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट कर महिला के साथ उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो वायरल करने और रेप केस दर्ज कराने की धमकी देकर जेब में रखे 2700 रुपये निकाल लिए। साथ ही 2 लाख रुपयों की मांग की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस, सीओ प्रशांत कौशिक के निर्देशन और थानाधिकारी दिनेश चारण के मार्गदर्शन, एसआई शालू विश्नोई के नेतृत्व में टीम का गठन किया। मुकदमे की भनक पाते ही अज्ञात आरोपी फरार हो गए। जिनकी तलाश में संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई।
शनिवार को आरोपियों के ठिकाने का पता लगाकर गुलाब सिंह पुत्र भगवान सिंह (37), विजय कुमार मेघवाल पुत्र सोहन लाल (26), गोगो देवी उर्फ गोगा पत्नी महेंद्र सिंह (35) को गिरफ्तार कर लिया। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।