ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान में कोरोना संक्रमण ने एक बार दो लोगों की जान ले ली। राहत की बात यह है मरीजों की संख्या में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ और 50 मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार के प्रदेश में 71 कोराना संक्रमित मिले, जबकि दो की मौत हो गई।
एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 411 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर सरकार को अलर्ट किया है। साथ ही विदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच करने और पॉजिटिव पाए जाने पर जिनोम सिक्वेंसिंग करवाने के भी निर्देश दिए हैं।
संक्रमित मरीज मिलने के मामले में जयपुर गुरुवार को भी टॉप पर रहा। यहां 34 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा अलवर में 5, धौलपुर, अजमेर, बीकानेर और कोटा में 4-4, भीलवाड़ा और जोधपुर में 3-3, बारां में 2, नागौर, उदयपुर, जालौर, टोंक और चूरू में एक-एक केस मिला है। अलवर और बीकानेर में एक-एक मरीज की मौत हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई है। मंत्रालय के सचिव ने एडवाइजरी जारी कर टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विदेशों से आने वाले लोगों की जांच करने के लिए भी कहा गया है।