न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Wed, 08 Jun 2022 04:18 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के अलवर में थाना सदर क्षेत्र के एमआइटीआरसी कॉलेज में आयोजित एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में दो अन्य परीक्षार्थियों के स्थान पर डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा दे रहे एक आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और एक प्रवेश प्रमाण पत्र बरामद किया गया।
अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि झज्जर हरियाणा का मूल निवासी और इस समय उत्तम नगर थाना बिंदापुर पश्चिम नई दिल्ली में रहने वाले सुधीर बबेरवाल पुत्र प्रमोद कुमार (25) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुधीर एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में मूल अभ्यर्थी लोकेश मीणा व संतोष कुमार मीणा से 25-25 हजार रुपये लेकर उनके स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
एसपी गौतम ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र स्थित एमआइटीआरसी कॉलेज में एसएससी की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा तीन पारियों में आयोजित की गई थी। गिरफ्तार सुधीर को 12:30 से 1:30 बजे आयोजित उक्त परीक्षा मे संतोष कुमार मीणा के स्थान पर पेपर देते हुए पकड़ा गया। उसने पूछताछ में पहली पारी में लोकेश मीणा के स्थान पर भी पेपर देना बताया। थाना अधिकारी सदर राजेश शर्मा द्वारा आरोपी सुधीर बबेरवाल को राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। उससे अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।