ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान में आगामी तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। जिससे एक बार फिर लोगों को गर्मी और उमस परेशान करेगी।बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर तंत्र सक्रिय होने से मानसून का प्रवेश राजस्थान में जून के अंतिम दो दिनों के आसपास होने की संभावना है।
इससे पहले बुधवार को पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से सूर्य देव की तपिश तेज रही। गुरुवार को उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ 30-50 किमी प्रति की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। 26 और 27 जून को उदयपुर, कोटा संभाग में बारिश होने की संभावना है। अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी का अंदेशा जताया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में बीकानेर के नोखा में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। 43 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा अलवर के सोडावास में 15 एमएम, जयपुर में मारू की ढाणी में 22 एमएम, जैसलमेर के फतेहगढ़ में 46 एमएम, प्रतापगढ़ में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जयपुर में गुरुवार सुबह से तेज धूप नजर आ रही है। वहीं, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, झालावाड़, बारां, उदयपुर, डूंगरपुर में मेघ मेहरबान हो सकते हैं।
प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान बांसवाड़ा का दर्ज किया गया है। बांसवाड़ा में तापमान 41.0 डिग्री दर्ज हुआ। इसके बाद सबसे अधिक तापमान जैसलमेर का 38.3 डिग्री दर्ज किया गया है।