न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Mon, 20 Jun 2022 01:05 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं बीते 24 घंटे में जयपुर के फुलेरा में सबसे ज्यादा 82 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटों में बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में तेज बारिश दर्ज की गई है। फुलेरा के बाद पश्चिमी राजस्थान के मकराना (नागौर) में 76 एमएम दर्ज की गई है। सांभर में 70, श्रीमाधोपुर में 68, बारां में 68 और मकराना में 76 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इस बार प्री मानसून में 30 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
20 जून को जयपुर, अजमेर, भरतपुर,कोटा और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। जोधपुर संभाग के उत्तरी भागों में भी सोमवार दोपहर बाद बारिश दर्ज की जा सकती है। 21 जून को बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज होने की भी संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 22 जून से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। पश्चिमी राजस्थान में 23 जून से मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।