ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश का दौर लगभग थम चुका है। हालांकि, बुधवार को तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद गुरुवार से मौसम बिल्कुल बदल जाएगा। अगले तीन दिन ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा और अजमेर संभागों के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकती है। जबकि शेष जगह मौसम शुष्क रहेगा। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में सिर्फ बीकानेर संभाग में ही कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है। बाकी जगह मौसम साफ रहेगा।
पिछले 24 घंटों में बीकानेर,जोधपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के माउंट आबू सिरोही में दर्ज की गई। माउंट आबू में 35.00 एमएम जबकि पश्चिमी राजस्थान के नोखा में 47.00 एमएम दर्ज की गई है।
23 से 26 जून को बीकानेर और जोधपुर संभाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। शेष भाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 26-27 जून से उदयपुर, कोटा संभाग में पुनः बारिश की गतिविधियां सक्रिय होने की भी संभावना है।