ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान में एक बार फिर सूर्य के तेवर तीखे होने लगे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दो दिन मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, राहत की खबर है कि प्रदेश में मानसून 28 जून तक प्रवेश कर सकता है।
सोमवार से तापमान में बढ़ोतरी होगी। जिससे लोगों को एक बार फिर गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा। दक्षिण पश्चिमी हवाएं चलने से अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोतरी रहेगी। मंगलवार से पूर्वी राजस्थान में मेघ बरसने के साथ ही बादलों की आवाजाही होना शुरू होगी। 28-30 जून दक्षिण पूर्वी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है।
यहां हो सकती है बारिश
सोमवार शाम से सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद में तेज हवा चलने के साथ आसमान से बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना भी है। 28 जून को सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
जैसलमेर रहा सबसे अधिक गर्म
मानसून के आगे बढ़ने के क्रम में थंडरस्टॉर्म गतिविधियों में भी बढ़ोतरी रहेगी। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में 27-28 जून से कहीं-कहीं आकाशीय बिजली होने की भी संभावना बनी रहेगी। बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी 29 जून से कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान जैसलमेर का 44.8 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके बाद सबसे अधिक गर्म धौलपुर रहा।