ख़बर सुनें
विस्तार
राज्यसभा चुनाव का मतदान आज होना है। आज तय हो जाएगा कि किसने बाजी मारी। हालांकि, मतदान से एक रात पहले तक विधायकों को अपने पाले में करने की जद्दोजहद दिखी। भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद्रा के ट्वीट ने सियासी गलियारों में चर्चा तेज कर दी। सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय विधायक बलजीत यादव को ट्वीट कर उनकी सभी मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया।
गुरुवार देर रात भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा ने लिखा कि राजस्थान की जनता और विधायकों को भरोसा दिलाता हूं, प्रदेश की सरकारी भर्तियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता और आरक्षण देने के प्रावधान के लिए राज्यसभा में उचित प्रयास करूंगा, राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने और संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करवाने की कोशिश करूंगा।
इस ट्वीट के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों में हलचल मच गई। हालांकि, ट्वीट के कुछ घंटों बाद ही देर रात बलजीत यादव कांग्रेस कैंप में पहुंच गए, जहां वे राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ बातचीत करते दिखे।
बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों पर हो रहे चुनाव में सुभाष चंद्रा की एंट्री ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। चौथी सीट पर मुकाबला टक्कर का होगा। यही एक ऐसी सीट होगी, जिस पर अपने प्रत्याशी को जिताने में निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों की भूमिका अहम होगी।