10:51 AM, 10-Jun-2022
रघु शर्मा का तीन सीट पर जीत का दावा
विधानसभा पहुंचे रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों की राज्यसभा में जीत हो रही है। शर्मा ने कहा कि शाम को परिणाम आने के बाद सतीश पूनिया साल 2023 की हार स्वीकार कर लें।
10:31 AM, 10-Jun-2022
जो भाग्य में होगा वो नतीजा आ जाएगा: पूनिया
सतीश पूनिया विधानसभा से बाहर आते हुए बोले कि जो भी भाग्य में होगा, वो नतीजा आ जाएगा। इंटरनेट बंद किया गया। ये सब जनता देख रही है। ये सब 2023 की तैयारी दिखा रहा है। जनता का 2023 में जवाब मिल जाएगा।
10:14 AM, 10-Jun-2022
Rajasthan Rajya Sabha Election 2022 LIVE: रघु शर्मा का दावा, कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों की हो रही है राज्यसभा में जीत
जयपुर में हवा सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई। राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए अलग-अलग कारों में बैठकर विधायक विधानसभा पहुंच रहे हैं। ऐसे में बार-बार ट्रैफिक को रोका जा रहा है। होटल लीला पैलेस से तीसरी बस में अन्य विधायकों के साथ प्रमोद तिवारी विधानसभा के लिए रवाना हुए।