न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चूरू
Published by: उदित दीक्षित
Updated Fri, 10 Jun 2022 08:09 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के मेगा हाईवे हरियासर के पास शुक्रवार सुबह एक कार और टेंपो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस के पायलट वीरेंद्र सिंह मुंड, ईएमटी संजय खीचड़ और समाजसेवी सुनील मीणा ने निजी वाहन और एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया और मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
एएसआई हिम्मत सिंह ने बताया, हाल हरियासर निवासी टेंपो चालक नंदलाल गुसाईं पुत्र मनफूल गुसाईं (53), राजू पुत्र सायर खान (30), प्रभु पुत्र रामनारायण मेघवाल (36), लालासर निवासी मनोज पुत्र बुधाराम मेघवाल (25), अली खां पुत्र अजमेरी खां (78) टेंपो में सवार होकर मजदूरी करने के लिए सरदारशहर आ रहे थे। हरियासर से थोड़ा आगे चलते ही सामने से आ रही एक कार से टेंपो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 की मौत और 2 लोग घायल हो गए। एक गंभीर घायल को चूरू के डीबी अस्पताल में रेफर किया गया है।