न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Mon, 20 Jun 2022 08:21 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
अलवर के नीमराणा में रविवार देर रात सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर राजस्थान रोडवेज की बस और ट्रक में टक्कर हो गई और दोनों वाहन पलट गए। हादसे में करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रविवार देर रात नीमराणा थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश को फोन के जरिए सूचना मिली कि हीरो चौक के पास राजस्थान रोडवेज की बस और ट्रक में टक्कर हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। बस अजमेर से दिल्ली जा रही थी। हादसे में करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है। वहीं करीब छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुछ घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।