राजस्थान में राज्यसभा चुनाव का एक दिन शेष है। आरएलपी ने आप प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा पर जयपुर के जालुपूरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विनय मिश्रा ने आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल पर सुभाष चंद्रा को समर्थन देने की एवज में 40 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था। विनय मिश्रा ने ट्वीट कर हनुमान बेनीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। आरएलपी सूत्रों के अनुसार हनुमान बेनीवाल जल्द ही विनय मिश्रा पर कोर्ट में मानहानि का मुकदमा करेंगे। हनुमान बेनीवाल ने एक ट्वीट कर जल्द ही मिश्रा के खिलाफ उच्च न्यायालय में मानहानि का मामला दर्ज करवाने की बात कही है। बुधवार रात आरएलपी के तीनों विधायकों ने जयपुर के जालूपुरा थाना पहुंचकर मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायत पत्र दिया।
मिश्रा ने हनुमान बेनीवाल पर किया पलटवार
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की ओर से विनय मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी और आरएलपी विधायकों की ओर से मिश्रा के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत देने के मामले में विनय मिश्रा ने भी पलटवार किया है। देर रात मिश्रा ने एक ट्वीट कर बेनीवाल और आरएलपी से पूछा कि आखिर यह मुकदमा किस पैसे से लड़ा जाएगा। वो विधायक बेचकर जो 40 करोड़ मिले थे, उससे या इसके लिए फिर से दोबारा विधायक बेचा जाएगा। मिश्रा ने लिखा भाजपा की बी टीम कृपया राजस्थान की जनता को साफ बताएं।
विनय मिश्रा बोले- मुझे मिल रही है धमकी
विनय मिश्रा ने राजधानी जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोप लगाने के बाद आरएलपी के कार्यकर्ता मुझे धमका रहे हैं। मुझे राजस्थान में नहीं घुसने की धमकी दे रहे हैं। आरएलपी गुंडे और बदमाशों की पार्टी है। जिस तरह गुंडे मुझे धमका रहे हैं, राजस्थान गुंड़ों का नहीं शरीफ लोगों का प्रदेश है। मुकदमा दर्ज कराने के लिए आरएलपी प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ से विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी जालूपुरा थाना पहुंचे और दिल्ली से विधायक को राजस्थान में मिश्रा के खिलाफ अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र दिया। गर्ग का आरोप था कि जिस प्रकार की टिप्पणी या आरएलपी के खिलाफ विनय मिश्रा ने ट्विटर पर की है, उससे पार्टी कार्यकर्ता आहत है। पुलिस अनर्गल टिप्पणियां और आरोप लगाने वाले मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करें।