बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस इस मामले में सिद्धू मूसेवाला के कथित हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर चुकी है। वहीं गुरुवार को मुंबई पुलिस, बिश्नोई के खास सिद्धेश हीरामन कांबले उर्फ महाकाल से भी सवाल-जवाब करने पुणे पहुंची थी। इस दौरान पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत हाथ लगा है। जी हां, महाकाल ने खुलासा किया कि सलमान खान को यह चिट्ठी गैंगस्टर लॉरेंस ने ही लिखकर भेजी है।
राजस्थान से मुंबई आए थे गैंग के तीन लोग
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान मुंबई पुलिस ने बताया कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को ‘मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे’ की धमकी देने वाला खत गैंगस्टर लॉरेंस ने ही लिखा था। पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया कि यह चिट्ठी छोड़ने तीन लोग राजस्थान के जालोर से मुंबई आए थे। ये तीनों लोग लॉरेंस गैंग के सदस्य हैं। इतना ही नहीं ये तीनों लोगों ने चिट्ठी छोड़ने के बाद सौरभ महाकाल से भी मुलाकात की थी।
मुंबई पुलिस ने आगे यह भी बताया कि पुलिस की 6 टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों में निकल गई हैं। क्राइम ब्रांच ने खत डालने वाले लोगों की पहचान कर ली है। इसके साथ ही पुलिस को इस मामले से जुड़े कुछ सुराग भी मिल गए हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया कि पुणे जिले में दर्ज एक हत्या के मामले में फरार संतोष जाधव के ठिकाने का पता लगाने के लिए पुणे ग्रामीण पुलिस की एक टीम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है। बता दें कि जाधव भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का वांछित संदिग्ध है।
A team of Pune Rural Police is in Delhi to interrogate gangster Lawrence Bishnoi, to determine the whereabouts of Santosh Jadhav who is absconding in a murder case registered in Pune district. Jadhav is also a wanted suspect in Sidhu Moose Wala murder: Senior police officials
— ANI (@ANI) June 10, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान से पूछा गया कि क्या उनका किसी भी तरह से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के साथ संबंध है? इस पर अभिनेता ने कहा, ‘धमकी वाले खत को लेकर मुझे किसी पर शक नहीं है और आजकल मेरी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। मैं साल 2018 से लॉरेंस बिश्नोई के बारे में जानता हूं क्योंकि तब उसने मुझे धमकी दी थी। लेकिन मैं नहीं जानता हूं कि गोल्डी बराड़ कौन है।’