Police Bharti Pariksha Jobs 2022: राजस्थान पुलिस द्वारा 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा अब दोबारा दो जुलाई को आयोजित की जाएगी। राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 4,588 पदों के लिए भर्ती परीक्षा पहले 13 मई से 16 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी। इसमें से लिखित परीक्षा के दूसरे दिन यानी 14 मई की दूसरी पारी के पेपर को अपरिहार्य कारणवश निरस्त कर दिया गया था। इसलिए अब दोबारा आयोजित किया जा रहा है।
Rajasthan Police Bharti Exam: परीक्षा में सात बजे बाद नहीं मिलेगी एंट्री
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए दोबारा ली जा रही परीक्षा दो जुलाई, 2022 को आयोजित की जानी निधार्रित है। कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों के लिए प्रवेश का समय सुबह छह बजे से सात बजे तक है। सात बजे के बाद आने वाले उम्मीदवारों को किसी भी सूरत में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए, भर्ती परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक सभी उम्मीदवार निर्धारित समय से पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
Police Constable Bharti Exam: सुबह आठ से 10 बजे तक होगी परीक्षा
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड विनीता ठाकुर ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की 14 मई, 2022 को दूसरी पारी में आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की दोबारा लिखित परीक्षा दो जुलाई को प्रातः काल आठ बजे से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 25 जिलों में 292 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
Police Bharti Exam: 1.72 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा
राजस्थान पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की अतिरिक्त महानिदेशक विनीता ठाकुर ने बताया कि इस परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। दोबारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में 01 लाख 72 हजार परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे। अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र की जानकारी शीघ्र ही राजस्थान पुलिस की वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी।
Police Bharti Exam: 4,588 पदों के लिए होगी परीक्षा
पद का नाम : कुल पद
कॉन्स्टेबल चालक गैर टीएसपी : 55
कॉन्स्टेबल जनरल टीएसपी : 717
कॉन्स्टेबल चालक टीएसपी : 65
कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी : 3574
कॉन्स्टेबल बैंड टीएसपी : 23
कॉन्स्टेबल पुलिस दूरसंचार : 154