न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sat, 11 Jun 2022 07:29 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के उदयपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक पूरे दिन पबजी गेम खेलता रहता है। इस कारण खुदकुशी का कारण भी गेम को ही माना जा रहा है। मृतक युवक जिला परिषद सदस्य और कांग्रेस की नेता कामिनी गुर्जर का 21 साल का बेटा प्रथम गुर्जर है। पुलिस ने प्रथम का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि लॉक होने के कारण अभी तक मोबाइल से कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रथम ने शनिवार तड़के फांसी लगाई। सुबह शव देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। अपनी रिपोर्ट में परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया था। इसके बाद उसने पढ़ाई भी की। प्रथम की दादी ने सुबह चार बजे उसे टॉयलेट से बाहर आते देखा।
उसके पिता सुबह करीब आठ बजे पौधों को पानी दे रहे थे, इस दौरान उनकी नजर प्रथम के कमरे पर पड़ी तो वह फंदे पर लटक रहा था। उन्होंने किराएदार की मदद से कमरे का गेट को तोड़ा और शव को नीचे उतारा। शव गेट पर लगे एक हैंगर से लटका हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी रस्सी से लटकर मौत होने की बात की पुष्टि हुई है।
तनाव में नहीं था प्रथम
प्रथम के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह किसी भी तरह के तनाव में नहीं था और न ही किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह पबजी गेम खेलता रहता था। पुलिस को भी आशंका है कि गेम का चैलेंज पूरा नहीं कर पाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली।