ख़बर सुनें
विस्तार
भरतपुर के एक सरकारी स्कूल में बच्चे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिक्षक ने हाजिरी नहीं बोलने पर उसके साथ डंडे से जमकर मारपीट की। उसकी पीठ पर पिटाई के निशान भी हैं। घटना के बाद से आरोपी टीचर नेतराम मीणा लापता है। परिजनों की शिकायत के बाद सीबीईओ ने स्कूल के प्राचार्य से मामले की जानकारी मांगी है।
जानकारी के अनुसार मामला भतरपुर के डीग कस्बे का है। किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पीड़ित बच्चा महेश 7वीं क्लास का छात्र है। परिजनों की शिकायत के अनुसार 20 जुलाई को बच्चा छुट्टी के बाद घर पहुंचा तो उसने अपने साथ हुई पिटाई की जानकारी दी।
इसके बाद वह स्कूल पहुंचे तो आरोपी टीचर नेतराम मीणा वहां नहीं मिले। अगले दिन शुक्रवार को वह फिर स्कूल पहुंचे, नेतराम नहीं आया था। स्कूल स्टाफ ने बताया वह छुट्टी पर है। बच्चे को बुरी तरह पीटने को लेकर परिजनों में गुस्सा है। उनका कहना है कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन करेंगे।