ख़बर सुनें
विस्तार
धौलपुर के निहालगंज थाना एरिया स्थित फल मंडी में शनिवार रात आग लग गई। रिहायशी इलाके में फल मंडी होने से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आम, अनार, मौसमी, पपीता आदि फलों की सात दुकानें जल गई।
मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया हैं। कारोबारियों की तरफ से करीब 40 लाख रुपये के नुकसान का दावा किया जा रहा है। नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि निशांत चौधरी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कारोबारियों को हुए नुकसान की भरपाई प्रशासन के द्वारा कराई जाएगी।
कारोबारियों ने मांगा मुआवजा
फल व्यापारी रहमत खान का कहना है कि अनार, पपीता, मौसमी, अनन्नास, तरबूज आदि फल की क्रेटे जलकर राख हो गई है। सात दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं। कारोबारियों ने सरकार से नुकसान की मांग की हैं।