राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की है। सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि बेलगाम महंगाई के विरुद्ध आवाज उठाने पर राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाना निदंनीय है। इस कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रहेगी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी आज देशभर में जांच एजेंसियों के दुरुपयोग, महंगाई, बेरोजगारी और GST के मुद्दे पर कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है।