देशभर में आज कांग्रेस महंगाई को लेकर केन्द्र के खिलाफ सड़क पर होगी। राजस्थान कांग्रेस कमेटी देश में बढ़ती महंगाई को लेकर राजभवन का घेराव करेगी। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी पदाधिकारियों को आज जयपुर बुलाया है। प्रदेश भर में कांग्रेस दिग्गज हल्ला बोलेंगे। सीएम अशोक गहलोत आज दिल्ली में होंगे। गहलोत का सुबह 8 बजे विमान से दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उल्लेखनीय है कि महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी, रुपए की गिरती कीमत से लेकर अग्निपथ जैसे तमाम मुद्दों पर आज केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन है।