राजस्थान के सभी 7 संभागों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने एक दर्जन जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कई दिनों बाद आज फिर से मानसून सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अधिकारियों के अनुसार आज अलवर, अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभागों में बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर विभाग ने आज कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।