ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को यहां 431 नए केस समाने आए। वहीं बीकानेर और बांरा में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश की राजधानी जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 150 के पार चला गया, यहां 171 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में 413 और बुधवार को 300 संक्रमित मिले थे। इन दो दिन में पांच मरीजों की मौत भी हो गई थी।
चिकित्सा विभाग के अनुसार शुक्रवार को अजमेर 5, अलवर 15, बांसवाड़ा 7, भरतपुर-बांरा 4-4, भीलवाड़ा 8, बीकानेर 9, चित्तौड़गढ़ 10, चूरू 5, दौसा 25, डूंगरपुर 13, सवाई माधोपुर और हनुमानगढ़ 2-2, जयपुर 171, जालोर और झालावाड़ 7-7, जोधपुर 39, कोटा 9, नागौर 10, राजसमंद 9, उदयपुर 52, सीकर 4 और सिरोही में 11 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा जैसलमेर, गंगानगर और बाड़मेर में भी 1-1 मरीज मिला है।
सिर्फ पाली और झुंझुनू ही कोराना मुक्त
राहत की बात यह है कि शु्क्रवार को प्रदेश के सात जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला। इनमें टोंक, प्रतापगढ़, पाली, करौली, झुंझुनूं, धौलपुर और बूंदी जिले शामिल हैं। बूंदी, झुंझुनूं, करौली और पाली जिले में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं हैं। पाली और झुंझुनूं में गुरुवार को भी संक्रमित मरीज नहीं मिले थे।
तीन दिन में मिले 1140 नए मरीज
शुक्रवार को 153 मरीजों कोरोना से भी मुक्त हुए। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2607 पहुंच गई है। इससे पहले गुरुवार को यहां 2331 एक्टिव मरीज थे। चिंता की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के संक्रमितों की संख्या और मृतकों के आंकड़े लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। तीन दिन में यहां 1140 नए केस मिल चुके हैं। साथ ही सात मरीजों की मौत भी हो चुकी है।