आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल जयपुर में पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू हुए। भ्रष्टाचार के मुद्दे और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की जनसभा पर निशाना साधते हुए पालीवाल ने कहा- प्रदेश कांग्रेस सरकार साढ़े चार साल सत्ता की लड़ाई में ही लगी रही।
आप पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा- महंगाई, बेरोजगारी, बिजली- पानी और जनता से जुड़े मुद्दों से इस कांग्रेस सरकार का कोई सरोकार नहीं रहा। पालीवाल ने सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच कुर्सी और सत्ता की लड़ाई पर तीखा हमला बोला। जयपुर में पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर कहा-सचिन पायलट को आप पार्टी में आना है, तो उनके पास ऑप्शन है, लेकिन उन्हें आम आदमी की तरह ही हमारी पार्टी में आना होगा। पालीवाल ने कहा- सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने 5-10 साल आपसी लड़ाई झगड़े में ही निकाल दिए।
नवीन पालीवाल ने कहा-आज सचिन पायलट सड़क पर उतर कर पदयात्रा धरने कर रहे हैं। साढ़े 4 साल पहले वह जनता के मुद्दों को लेकर सड़कों पर क्यों नहीं आए? वो भी सरकार में थे, डिप्टी सीएम रहे। पानी, बिजली और जनता क्लीनिक के मुद्दे पर, बेरोजगार और किसानों के मुद्दों पर वो सड़कों पर क्यों नहीं उतरे। यदि साढ़े 4 साल पहले वह सड़कों पर उतर जाते, तो आज राजस्थान में सैकड़ों जनता क्लीनिक होते। आज जो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो सत्ता और कुर्सी के लिए कर रहे हैं, क्योंकि 6 महीने बाद चुनाव होने जा रहे हैं।
राजस्थान में जनता परेशान, बेरोजगारों पर पेपर लीक की मार और किसान आत्महत्या को मजबूर-पालीवाल
पालीवाल ने कहा-जिस आपके हिसाब से आज राजस्थान में स्थितियां बन रही हैं, जनता परेशान है। बेरोजगार को नौकरियां नहीं हैं, पेपर लीक हो रहे हैं। किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। सरकार ने कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया। जनता क्लिनिक की स्थिति सामने है। प्रदेश में घोषणा का बावजूद जनता क्लिनिक नहीं खोले गए। अस्पतालों में दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। शिक्षक नहीं हैं, इसका जिम्मेदार कौन है? ज़िम्मेदार वही होता है जिसको जनता चुनकर भेजती है। कांग्रेस और बीजेपी नेताओं को जनता ने चुनकर विधानसभा में भेजा। लेकिन दोनों ही पार्टियां विकास के मुद्दे पर काम करवाने की बजाय आपसी सियासी लड़ाई लड़ती रहीं। 5 साल कांग्रेस और 5 साल के लिए बीजेपी की सरकार बनती आ रही है। दोनों ही को विकास और जनता से सरोकार नहीं है। केवल सत्ता पाने की पड़ी है। ये मिलीभगत की सरकार है। लेकिन जनता अब परिवर्तन चाहती है।
सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप
आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। आम आदमी को हम टिकट देंगे और वह जीत कर आएंगे। उन्होंने कहा दिल्ली के बाद पंजाब में हमने यह करके दिखाया है। गुजरात में भी हमने अपना दम दिखाया है। हमारे प्रत्याशी आम आदमी में से ही निकलेंगे। इतिहास गवाह है जब जब आम आदमी बोला है, राज सिंहासन डोला है।