जोधपुर सेंट्रल जेल
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
देश की सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर की सेंट्रल जेल में कैदी का मोबाइल पर बात करते वीडियो वायरल हो गया है। बैरक नंबर 10 का यह वीडियो बताया जा रहा है, जिसमें कई अन्य कैदी भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर जेल से अपराध तंत्र संचालित होने के सवाल खड़े हो गए हैं।
देश की सबसे सुरक्षित जेल कही जाने वाली जोधपुर की सेंट्रल जेल जहां आसाराम बापू, सलमान खान और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा जैसी हस्तियां बंद रह चुकी हैं। कहने को तो यहां सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम हैं, कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। इसके बावजूद यहां लगातार मोबाइल फोन, अफीम डोडा जैसे चीजें लगातार मिल रही हैं। जोधपुर सेंट्रल जेल का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बैरक नंबर 10 के आरोपी मोबाइल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। ये आरोपी पिछले तीन साल से हत्या, दुष्कर्म और एनडीपीएस एक्ट में विचाराधीन हैं।
Jodhpur: देश की सबसे सुरक्षित जोधपुर सेंट्रल जेल में फोन पर बात करते कैदी का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवालhttps://t.co/gSoTTGDLVh pic.twitter.com/8JJbFcMM9W
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) May 16, 2023
बेखौफ तरीके से बैरक के अंदर मोबाइल पर बात कर रहे बंदी
वीडियो में आरोपी बेखौफ तरीके से बैरक के अंदर बात करते हुए वीडियो में दिख रहे हैं। वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। दो दिन पहले ही पुलिस ने जब छापे मार कार्रवाई की, तो उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। इस बार जेल की गतिविधि और पुलिस के छापे मारने की सूचना के बाद बंदियों की गतिविधियां और जेल के अंदर की हड़बड़ाहट ड्रोन के माध्यम से जानना चाहते थे, ड्रोन उड़ाया भी लेकिन कुछ भी हलचल नजर नहीं आई।